रिकवरी 97.6 परसेंट,67 जिले कोरोना कर्फ्यू मुक्त
—–दफ्तर नहीं सिर्फ इलाज करेंगे डॉक्टर-योगी —–सोमवार से अलग होगा महिलाओं का वैक्सीनेशन बूथ —-बेसहारा हुए किशोरों की पढ़ाई में मदद के लिए मिलेंगे लैपटॉप (जीएनएस) लखनऊ । कोरोना कंट्रोल मे प्रयासों के अच्छे परिणाम मिले हैं। सबसे ज्यादा कोविड टेस्ट करने वाले उत्तर प्रदेश में 30 अप्रैल के 03 लाख 10 हजार 783 मरीजों की पीक की स्थिति के सापेक्ष आज 36 दिवस के उपरांत 94 फीसदी की गिरावट