विनय कटियार का विवादित बयान-जामा मस्जिद को बताया जमुना देवी का मंदिर
जीएनएस, 7ता. लखनऊ ताजमहल को तेजोमहल बताने वाले बीजेपी के फायरब्रांड नेता विनय कटियार ने अब दिल्ली के जामा मस्जिद को लेकर विवादित बयान दिया है।विनय कटियार ने जामा मस्जिद को जमुना देवी का मंदिर बताया है। कटियार ने ये भी कहा कि साढ़े छह हजार स्थान ऐसे हैं जो हिन्दुओं के हैं और अगर राम मंदिर पर बात नहीं बनी तो सभी पर दावा किया जाएगा। इस दौरान विनय