गोंडा:विद्युत की आवा-जाही से ग्रामीण त्रस्त
गोन्डा।जिले के नवाबगंज में ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति मानक के अनुसार नहीं दी जा रही है। बिजली लाइन एक-एक मिनट पर आती- जाती रहती है।इस आवाजाही से विद्युत उपभोक्ता काफी त्रस्त हैं।ग्रामीण लाइन को पन्द्रह दिनों के अंदर सही नहीं किया गया तो हमारा संगठन लखनऊ में धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा उक्त जानकारी देते हुए विश्व हिन्दू महाशक्ति संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश