गोंडा: विद्यालय में माह के भीतर चार चोरियां,पुलिस बरतने रही लापरवाही
गोंडा।एक ही विद्यालय में एक माह के भीतर लगातार चार बार चोरी किए जाने का दिलचस्प मामला प्रकाश में आया है। तुर्रा यह कि अभी तक न तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की और न ही कार्यवाही करने की जहमत उठाई। (मामला थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम मंहगूपुर का है।ढेमवा घाट राजमार्ग पर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय मंहगूपुर में एक माह में चोरों के