गोंडा: जल निगम के गड्ढे से दुर्घटना की संभावना
गोंडा। गोंडा-लखनऊ राजमार्ग पर सकरौरा चौराहे पर जल निगम द्वारा पाइप डालने के लिए सड़क की खुदाई कराई गई है। करीब आठ फिट गहरा गड्ढा होने से इस व्यस्ततम मार्ग पर दुर्घटना की संभावना बढ़ गई है। गड्ढे से बचाव के लिए महज चार झण्डियां लगा गई थीं। सोमवार की देर शाम एक कार सवार कार को रोकने के लिए ब्रेक लगाते समय कार अनियंत्रित हो गई और कार उस