हाईजैक हो चुके किसान आंदोलन को कई शक्तियां पीछे से दे रही हैं बल : अनिल विज
(जी.एन.एस) ता. 19 चंडीगढ़ आंदोलन कभी इस प्रकार से नहीं होते। आंदोलन को कामयाब करने की जिम्मेदारी आंदोलन के नेताओं पर होती है और आंदोलन पर उंगली न उठे यह भी जिम्मेदारी नेताओं पर होती है। लेकिन लगता है कि उनके बस की बात नहीं रही। यह आंदोलन पूरी तरह से हाईजैक हो चुका है। नेता चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहे। क्योंकि इस आंदोलन के पीछे कई