मिर्जापुर:कच्चे मकान का एक हिस्सा ढहा मां-बेटी गंभीर रूप से घायल
मिर्जापुर। 2 दिनों से रुक-रुक कर हो रही बरसात ने कहर ढाना शुरू कर दिया है खासकर कच्चे मकानों के लिए बरसात आफत साबित हो रही है। जिले के मड़िहान कोतवाली अंतर्गत राजापुर पहड़ी गांव में शनिवार को तड़के 6 बजे कच्चे मकान की दीवार गिरने से मां बेटी दब कर बुरी तरह से घायल हो गई। जिन्हें पास पड़ोस के लोग द्वारा तत्काल मड़िहान स्वास्थ केंद्र लाया गया, जहां