बाराबंकी:बुढ़वल चौराहा और रामनगर के लोग जल निकासी की समस्या से परेशान
रामनगर बाराबंकी। बुढ़वल चौराहा और रामनगर का कुछ हिस्सा जल निकासी की समस्या से परेशान है।स्टेशन मोड़ से ब्लॉक के आगे तक सड़क के दोनो ओर बसी बस्ती का लेवल लेकर करीब एक किमी पक्का नाला बने तो समस्या खत्म हो। यह कई सालों से समस्या बनी है जिसे जिला प्रशाशन हल नही कर सका। रामनगर चौराहे पर बने जिस कच्चे नाले से होकर रामनगर व बुढ़वल चौराहे का पानी