नीलगाय से टकराई तेज रफ्तार कार क्षतिग्रस्त कोई हताहत
(जीएनएस) प्रयागराज | करछना राष्ट्रीय राजमार्ग 76 के भीरपुर के आर्गन हॉस्पिटल के समीप प्रयागराज से मिर्जापुर की ओर जा रही तेज रफ्तार कार में नीलगाय जा भिड़ी । इस दौरान कार क्षतिग्रस्त हो गई और नीलगाय भी गंभीर रूप से घायल हो गया। गनीमत रही कि कार में लगा सेफ्टी दुर्घटना बैलून समय पर खुलने से कार में सवार पति पत्नी जो मिर्जापुर जिले के निवासी बताए जा रहे