गिरावट के साथ खुला बाजार, 524 अंक लुढ़का सेंसेक्स
(जी.एन.एस) ता. 21 मुंबई सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। सेंसेक्स 553 अंकों की गिरावट के साथ 51,790 पर और निफ्टी 152 पॉइंट नीचे 15,530 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 456 पॉइंट नीचे 51,887.55 पर और निफ्टी 157 पॉइंट नीचे 15,525.85 पर खुला। दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान सन फार्मा, एनटीपीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं