FCI गोदाम के दो अधिकारी एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, जमा गेहूं के कट्टे की रसीद देने के एवज में प्रति कट्टे 1 रुपये मांगे
भरतपुर (G.N.S)। एसीबी ने गुरुवार को शहर के FCI गोदाम के दो अधिकारियों को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। FCI के अधिकारी जमा गेहूं की रसीद देने के लिए परिवादी से 1 रुपये प्रति कट्टे की मांग कर रहे थे। जानकारी के अनुसार आदित्य अग्रवाल ने 23 जून को भरतपुर एसीबी को शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमे उसने बताया कि महावीर ट्रेडिंग कंपनी की