पैंथर महिला का शिकार कर शव खा गया : वन विभाग ने पैंथर को शूट करने सरकार से मांगी अनुमति
उदयपुर,(G.N.S)। उदयपुर के जावरमाइंस क्षेत्र की सिंगटवाड़ा ग्राम पंचायत में बीती रात घर के आंगन में सो रही वृद्धा अमरी (65) पत्नी मंगला को पैंथर उठा कर ले गया। पैंथर ने महिला का शिकार कर शरीर का काफी हिस्सा खा लिया। सुबह जब परिजन उठे और महिला को आंगन में नहीं देखा, तो उसकी तलाष की गयी। घर से करीब 1 किलोमीटर दूर जंगल-पहाड़ी पर झाड़ियों के बीच महिला का