इंडी म्यूजिक को मैं गोल्डन टाइम कहता हूं:तमिल कंपोजर संतोष नारायण
(जी.एन.एस) ता. 01चेन्नई संगीतकार संतोष नारायणन, जिन्होंने हाल ही में धनुष अभिनीत ‘जगमे थांधीराम’ के लिए संगीत दिया है, उनका मानना है कि तमिल संगीत उद्योग में स्वतंत्र संगीत नई ऊंचाइयों को छू रहा है। वह इसे इंडी कलाकारों के लिए ‘गोल्डन पीरियड’ कहते हैं। संतोष की रचना ‘एंजॉय एनजामी’ ने हाल ही में वैश्विक ख्याति प्राप्त की जब फ्रांसीसी संगीत निमार्ता डीजे स्नेक ने ट्रैक को रीमिक्स किया। वे