भारतीय मूल के अभिमन्यु मिश्रा बने दुनिया के सबसे कम उम्र के शतरंज ग्रांड मास्टर
(जी.एन.एस) ता. 01 नई दिल्ली भारतीय मूल के यूएसए के खिलाड़ी अभिमन्यु मिश्रा शतरंज इतिहास के सबसे कम उम्र के ग्रांड मास्टर बन गए है । उन्होने 12 वर्ष चार माह और 25 दिन की आयु मे यह कारनामा कर दिखाया है और 19 साल से कायम रूस के ग्रांड मास्टर सेरगी कार्याकिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है । न्यू जर्सी अमेरिका के रहने वाले अभिमन्यु के माता पिता भारत