ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के कोच का करार दो साल बढ़ा
(जी.एन.एस) ता. 02सिडनीऑस्ट्रेलिया महिला टीम के कोच मैथ्यू मॉट ने शुक्रवार को दो साल का नया करार किया और वह अब 2023 महिला टी 20 विश्व कप तक टीम के कोच बने रहेंगे। उनके अलावा बेन सेवयेर टीम के तेज गेंदबाजी कोच बनाए गए हैं। मॉट ने कहा, “मैं अतिरिक्त दो वर्षो का करार करने और बेन तथा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉक्ली का समर्थन पाकर खुश हूं। एक