कटिया मारो के खिलाफ धारा 135 किधुत चोरी का गुकदमा दर्ज
(जीएनएस) प्रयागराज: 1 जुलाई 33बटा लेवन विद्युत उप केंद्र इंदलपुर के अंतर्गत उपखंड अधिकारी जेल रोड नैनी के दिनेश प्रसाद प्रवर्तन दल के प्रभारी निरीक्षक जनार्दन यादव अवर अभियंता इंदलपुर राघवेंद्र सिंह अवर अभियंता अरशद अंसारी और प्रवर्तन दल के अवर अभियंता आनंद पांडे एवं लाइनमैन धीरेंद्र कुमार एवं अन्य संविदा कर्मी के साथ महेवा पूरब पट्टी में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें लगभग 15 घरों में कटिया चोरी पाई