Home देश युपी गौतमबुद्धनगर :उच्च प्राथमिक विद्यालय बदौली बांगर द्वारा गूगल मीट पर वर्चुअल पी.टी.एम....
गौतमबुद्धनगर :उच्च प्राथमिक विद्यालय बदौली बांगर द्वारा गूगल मीट पर वर्चुअल पी.टी.एम. का हुआ आयोजन
गौतमबुद्धनगर ।उत्तर प्रदेश,बेसिक शिक्षा विभाग के उच्च प्राथमिक विद्यालय बादौली बांगर , दनकौर , गौतमबुद्धनगर द्वारा बदौली बांगर के समस्त अभिभावकों के लिए एक वर्चुअल पी.टी.एम. आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुधा मिश्रा एवम समस्त स्टॉफ के साथ – साथ निकटस्थ कई विद्यालयों के शिक्षकों ,उनके प्रेरणा साथियों ,अन्य छात्रों एवम् अभिभावकों ने भी प्रतिभाग किया ।आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है।_ ऑनलाइन साक्षात्कार के दौरान इस