रामपुर: नगर पालिका में बाबूओं की मिलिभगत से ठेकेदारों का कब्ज़ा
—-सभासद ने ,रूम बन्द करा कर टेंडर तक खुलवाने के लगाए गम्भीर आरोप—-पहले भी उच्च अधिकारियों तक की गईं शिकायते नतीजा निल बटा निलरामपुर /शहर के वार्ड 27 के सभासद महफूज़ अहमद खान गुड्डू ने ।मीडिया को जारी किए गए बयान में नगर पालिका के बाबुओं पर ठेकेदार से मिली भगत के गंभीर आरोप लगाए हैं।साथ ही उनकी नाराज़गी है कि उच्च अधिकाकरियों से शिकायतों के बावजूद कोई पुख्ता अमल