फर्रुखाबाद:शनिवार को लॉक डाउन में भी शिक्षक जायेंगे स्कूल
(जीएनएस) फर्रुखाबाद। कोरोना महामारी को लेकर प्रदेश सरकार के सम्पूर्ण लॉक डाउन में भी परिषदीय विघालय खुलेंगे या नही इसको लेकर शिक्षकों में असमंजस की स्थिति को बीएसए नें साफ कर दिया। उन्होंने शनिवार को होनें वाले लॉक डाउन में भी शिक्षकों को जाने की बात कही है। दरअसल जिले में कोरोना महामारी के बाद भी लॉक डाउन में भी विघालय खुलनें ना खुलने को लेकर संशय की स्थिति है।