बांदा:बदहाल बिजली पटरी पर लाने की कवायद
(जीएनएस) बांदा। शहर की बदहाल बिजली व्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायद की जा रही है। तुलसी नगर सब स्टेशन की आठ एमवी क्षमता बढ़ाई गई है। एक नया स्टेशन रोड फीडर चालू हो गया। भूरागढ़ फीडर से जुड़े 400 एमवीए ट्रांसफार्मर को छोटी बाजार फीडर से जोड़ दिया गया है। ट्रिपिंग समस्या से जूझ रहे कुछ अन्य फीडरों का लोड भी बांटा गया है। सांसद आरके सिंह पटेल,