अयोध्या : शिलापट अनावरण व नींव रखने के साथ मेंहदौरा में शुरू हुआ गौ संरक्षण केन्द्र का निर्माण
—–विधायक ने शिला पट का किया अनावरण व जिला अधिकारी ने रखी नींव वाजिदपुर। विधानसभा क्षेत्र रुदौली में विकास रवण्ड रूदौली के ग्राम सभा मीसा के मेंहदौरा में स्वप्ननिल योजना के तहत बृहद गौ संरक्षण केन्द्र निर्माण के निमित्त रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव के द्वारा शिलापट अनावरण व जिला अधिकारी अयोध्या अनुज कुमार झा के नींव रखने के साथ ही निर्माण कार्य शुरू हो गया। निर्माण कार्य दायी संस्था आर•