गोंडा: दबंगो द्वारा जमीन कब्जाने की शिकायत मंत्री से
गोंडा।जिले के नवाबगंज थानक्षेत्र के खड़ौआ ग्रा सभा के रहने वाले मुन्नी लाल मौर्य ने सुबे श्रम एवं सेवायोजन विभाग मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य से गुहार लगाई है कि घर के बाहर बने चक मार्ग व खाते की भूमि पर विपक्षीगण कब्जा करना चाहते है रोकने पर मारपीट व गालीगलौज पर उतारु हो जाते है इस मामले मे मंत्री ने जिलाधिकारी गोंडा को पत्र भेजकर इस प्रकरण की जांच कर