उदयपुर में आदमखोर पैंथर को पकड़ने जयपुर से आयी ट्रेंकुलाइज टीम
उदयपुर,(G.N.S)। जावरमाइंस के सिंगटवाड़ा ग्राम पंचायत में दो महिलाओं को मौत के घाट उतार चुका आदमखोर पैंथर आठ दिन बाद भी पकड़ में नहीं आ सका है। इस पैंथर को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीमें जावरमांइस के जंगलों का चप्पा-चप्पा घूम चुके हैं, जयपुर से डाॅक्टर अरविंद माथुर ट्रेंकुलाइज टीम सहित उदयपुर आ चुके। मौके पर 5 ट्रेंकुलाइज टीम, 20 कैमरा ट्रैप और 8 पिंजरे और 2 ड्रोन