बोकारो स्टील प्लांट में ठेका श्रमिक की खौलते इस्पात में गिरकर दर्दनाक मौत
(जी.एन.एस) ता. 03बोकारोस्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के बोकारो इस्पात कारखाने (स्टील प्लांट) में कार्यरत मेसर्स पर्वा कन्स्ट्रकशन के 28 वर्षीय एक अनुबंधित श्रमिक किशोर टुडु का बृहस्पतिवार को अपराह्न एसएमएस-2 एवं सीसीएस विभाग में एलएफ-2 प्लेटफॉर्म में कार्य के दौरान द्रव इस्पात से भरे बड़े टब गिर जाने से जलकर मौत हो गई। बोकारो इस्पात कारखाने के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी मणिकांतन ने आज बताया कि बृहस्पतिवार अपराहन लगभग