हेमंत सोरेन बोले- श्रमिकों के मान और सम्मान के लिए झारखंड सरकार पूरी तरह से तत्पर
(जी.एन.एस) ता. 03रांचीझारखंड सरकार कोरोना काल में भी राज्य के श्रमिकों के मान एवं सम्मान के लिए पूरी तरह तत्पर रही है और उनकी हरसंभव मदद के लिए नियंत्रण कक्ष के माध्यम से पिछले साल शुरू किया गया महाअभियान अभी भी जारी है। कोरोना कालखंड में बड़ी संख्या में राज्य के प्रवासी श्रमिक देश के अलग-अलग राज्यों में फंस गए थे। उन श्रमिकों के समक्ष कई तरह की समस्याएं थी