DSP मणि शंकर चंद्रा ने ली 192 नवआरक्षकों की बैठक
(जी.एन.एस) ता. 03 रायपुर मणि शंकर चंद्रा, उप पुलिस अधीक्षक लाइन द्वारा पुलिस सामुदायिक भवन पुलिस लाइन रायपुर में जिला पुलिस बल रायपुर एवं जीआरपी रायपुर के नवीन पदस्थ 192 नवआरक्षकों की बैठक ली गई। इस दौरान सेवा की सामान्य शर्तों के संबंध में विस्तृत रूप से अवगत कराते हुए अनुशासन में रहने, समय प्रबंधन, मानव व्यवहार ,पुलिस के कर्तव्य ,मुफ्ती वर्दी धारण नहीं करने एवं साफ-सुथरी वर्दी धारण करने,