चाचा का उधार चुकाने में और समय मिल जाये इसलिए भतीजे ने रची 15 लाख रुपए की लूट की साजिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार
जयपुर (G.N.S)। गलता गेट थाना पुलिस ने एक दिन पहले हुई 15 लाख रुपए की लूट की बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए युवक को गिरफ्तार कर नगीने भी बरामद कर लिए। चाचा का उधार चुकाने में और समय मिल जाये इसलिए भतीजे ने 15 लाख रुपए के नकली पन्ने बैग में रखकर दोस्त को दे दिए, और पुलिस को नकली पन्नों की लूट की झूठी सूचना दे दी। जयपुर