जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में डिप्टी सी एम केशव मौर्या की प्रतिष्ठा दांव पर
(जीएनएस) प्रयागराज: जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव हो रहा डिप्टी सी एम केशव प्रसाद मौर्या की प्रतिष्ठा दांव पर लगी सपा की ओर से राज्य सभा सांसद रेवती रमण सिंह ने कमान सभाली है। प्रेषक अनिल कुमार सहित दोनो दलो के बड़े नेता मौजूद है। सपा की मालती यादव भाजपा के डा० वी के सिंह के बीच कांटे का मुकाबला है। सपा व भाजपा अपने सदस्यो के साथ पंदुचे मतदान