उरई:न्यायालय में अभियुक्त के आये बिना भी निस्तारित हो सकते हैं मामले
जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार सिंह ने आज माननीय उच्च न्यायालय के साथ सम्पन्न हुई वीडियो कान्फ्रेंसिंग मीटिंग में जनपद जालौन में राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के लिये की गयी तैयारियों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी न्यायालयों, ट्रिब्यूनल एवं अन्य विभागों के साथ समन्वय बनाकर उनका सहयोग लिया जा रहा है। इसके लिए निरन्तर विभिन्न बैठकों का भी आयोजन किया जा रहा है।