फर्रुखाबाद:दोस्तों के साथ गंगा नहानें आया युवक डूबा, तीन घंटे बाद निकली लाश
(जीएनएस) फर्रुखाबाद। फूफा के घर विवाह समारोह में शामिल होनें आया युवक अचानक गंगा में डूब गया। पुलिस नें उसकी तलाश करायी तो तीन घंटे बाद उसका शव बरामद हुआ। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। जनपद कन्नौज के तिर्वा खानपुर निवासी सुन्दरम पुत्र श्यामू शखवार थाना कमालगंज के लोहिया नगर निवासी अपने फूफा दिनेश शंखवार के घर विवाह में शरीक होंने के लिए आया था। विवाह के बाद परिजन