वडोदरा: हिट एंड रन का फरार आरोपी गिरफ्तार
(जी.एन.एस) ता. 05वडोदरादो दिन पहले वडोदरा के मांजलपुर में हिट एंड रन की घटना हुई थी। इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई थी। पुलिस ने फरार आरोपी देवुल फूलबाजे को गिरफ्तार कर लिया है। मृत बच्चे के चाचा ने मांग किया है कि अहमदाबाद में हिट एंड रन की घटना के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 304 लगाया है, तो मांजलपुर पुलिस आरोपी देवुल