रायबरेली: शहीद वायु सैनिक के अंतिम दर्शन को उमड़े लोग
लालगंज,रायबरेली।जम्मू कश्मीर मे सडक हादसे मे शहीद हुये अम्बारा पचिम निवासी आकास बाजपेयी का पार्थिव शरीर गांव पहुचते ही घरवाले ही क्या आस पास के लोग भी बिलख पडे।लोगों के समझाने बुझाने के बाद पार्थिव शरीर को गंगा घाट गेगासो ले जाया गया जहां परिजनों के द्वारा अन्तिम संस्कार कर दिया गया।इसके पूर्व करीब साढे चार बजे बन्थरा मेमोरा एयरफोर्स स्टेसन के सरकारी वाहन से मास्टर वारंट आफिसर रामकिसन यादव