लखनऊ :योगी ने डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयन्ती पर श्रद्धांजलि दी
(जीएनएस) लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयन्ती के अवसर पर आज यहां डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) चिकित्सालय के परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा के सम्मुख चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारत माता के महान सपूत, प्रखर राष्ट्र भक्त एवं महान शिक्षाविद थे।