अयोध्या: वध के लिए बिहार जा रही 23 गोवंश के पशु बरामद
अयोध्या।बीती रात कोतवाली अयोध्या पुलिस द्वारा अवैध रुप से ट्रक मे ले जा रहे 23 गोवंशीय पशुओ को ट्रक से बरामद करने में सफलता हासिल की। चौकी प्रभारी दर्शन नगर राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बुधवार को देर शाम मुखबिर कि एक ट्रक से गोवंश लदे हुए जनपद बस्ती की ओर से आकर बाराबंकी की तरफ छुपते–छुपाते सडक से बिहार जाने वाला है।इस सूचना पर कोतवाली अयोध्या की पुलिस