मीरजापुर: यूपीपीसीएल एवं राजकीय निर्माण निगम के खराब प्रगति पर जिलाधिकारी द्वारा व्यक्त की गयी कड़ी नाराजगी
—इन दोनों कार्यदायी संस्थाओं विरूद्ध शासन को पत्राचार कर अवगत कराने का दिया निर्देश –विकास की समीक्षा मेंं स्वास्थ योजनाओंं एनआरएलएम के कम प्रगति पर भी व्यक्त की गयी नाराजगी —आईजीआरएस समीक्षा के दौरान डिफाल्टर विभाग के अधिकारियो के विरूद्ध अब होगी कार्यवाहीबिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने वाले अधिकारियो के विरूद्ध की जायेगी कार्यवाही मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलेक्ट्रेट सभागार शासन की प्राथमिकता वाले विकास योजनाओ, 50 लाख से