‘सुपर डांसर 4’ की प्रतिभागी ईशा मिश्रा के लिए शिल्पा शेट्टी का स्पेशल ट्रीट
(जी.एन.एस) ता. 09 मुंबई रिएलिटी शो ‘सुपर डांसर : चैप्टर 4’ की प्रतिभागी ईशा मिश्रा को अगले किसी एपिसोड में बॉलीवुड अभिनेत्री और शो में जज की भूमिका निभा रही शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की तरफ से एक स्पेशल ट्रीट मिलेगा। शिल्पा को ईशा के लिए स्पेशल होममेड फूड सर्व करते देखा जाएगा, जिसमें पाव भाजी और केक भी शामिल रहेगा। शिल्पा कहती हैं, “हमें बच्चों को बेहद पौष्टिक खाना खिलाए