शाहजहांपुर:विश्व जनसंख्या दिवस तैयारी पूर्ण :-डॉ. संजय अग्रवाल
मुबारक अली (जी एन एस)शाहजहांपुर । जनपद की परिवार कल्याण की सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए पिछले 15 दिन से जनपद में चल रहे लक्ष्य दंपति पखबाड़े की समीक्षा एवं पखबाड़े को बेहतर बनाने के लिए अंतर्विभागीय बैठक का आयोजन शुक्रवार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और रीजनल मैनेजर समुदाय प्रक्रिया की अध्यक्षता में कार्यालय मुख्य अधिकारी शाहजहांपुर में आयोजित की गई l अक्षयआपदा में भी परिवार बैठक में