फर्रुखाबाद:जमानत करानें के नाम पर महिला से लेखपाल व साथी नें 4 हजार ठगे
(जीएनएस) फर्रुखाबाद। पति व पुत्र की जमानत करानें के नाम पर तहसील में कुछ लोगों नें महिला से जमानत करानें के बदले 4 हजार रूपये की अबैध बसूली कर ली गयीद्य महिला नें एसडीएम से लिखित शिकायत की, उन्होंने जाँच के आदेश दिये, राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव शेरा खार निवासी सुमन पत्नी चेतराम अपने पुत्र विपिन व पति चेतराम की धारा 151 के तहत जमानत कराने के लिए अमृतपुर