Jet Airways के कर्मचारियों के बकाए वेतन का उलझा पेंच, लाखों की जगह 23 हजार देने का प्लान
(जी.एन.एस) ता. 11 नई दिल्ली दिवालिया कंपनी जेट एयरवेज पर अपने हर कर्मचारी का 3 से 85 लाख रुपए तक का बकाया है। समाधान प्रक्रिया के तहत एयरवेज को कलरॉक-जालान द्वारा खरीदे जाने के बाद कर्मचारियों को उम्मीद थी कि अब जल्द ही उनके अच्छे दिन आएंगे। मगर अभी भी वेतन का पेंच फंसा हुआ है। पुनरुद्धार योजना के तहत नए मालिकों ने जेट के प्रत्येक कर्मचारी को लगभग 23,000