क्लास में घुस पति ने टीचर पत्नी का किया ये हाल, फिर ये कहानी आई सामने
(जी.एन.एस) ता 09 यमुनानगर यमुनानगर के जुड्डा जट्टान गांव के सरकारी स्कूल में एक महिला टीचर पर उसके पति ने हमला कर दिया। पति ने स्कूल में घुसकर टीचर पत्नी के बाल पकड़कर घसीटा और मारपीट की। इसके बाद उस पर फायरिंग करके फरार हो गया। गनीमत ये रही कि गोली महिला टीचर को न लगकर दीवार में जाकर लगी। घटना के पीछे का कारण पारिवारिक झगड़ा बताया जा रहा