उदयपुर : बदमाश दादी-दादी कहकर वृद्धा से चोरी कर ले गए 6 तोले सोने के जेवर
उदयपुर,G.N.S)। उदयपुर शहर के न्यू भूपालपुरा क्षेत्र में ऑर्बिट अपार्टमेंट की गली में मंगलवार शाम दो बदमाश एक वृद्धा से उसके पहने हुए करीब 6 से 7 तोला सोने के जेवर ठगी-चोरी कर ले गए। महिला को जब तक उसके साथ हुई चोरी का पता चला बदमाश भाग चुके थे। वहीं प्रतापनगर थाना क्षेत्र के बोहरा गणेश जी क्षेत्र में राह चलते महिला के साथ चेन स्नेचिंग हुई। न्यू भूपालपुरा