दूसरे टेस्ट मैच में दिन का अंत आते-आते लडख़ड़ा गई न्यूजीलैंड टीम,रावल व कोलिन डी ग्रैंडहोमे की फिफ्टी
(जी.एन.एस) ता. 09 जीत रावल (84), कोलिन डी ग्रैंडहोमे (58) व कप्तान केन विलियमसन (43) की पारियों के दम पर अच्छी शुरुआत करने वाली न्यूजीलैंड की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में दिन का अंत आते-आते लडख़ड़ा गई। किवी टीम ने सेडन पार्क मैदान पर खेले जा रहे मैच के पहले दिन शनिवार का अंत सात विकेट के नुकसान पर 286 रनों के साथ किया।