कश्मीर की झेहलम में चलेगी बस बोट, वाटर ट्रांसपोर्ट को मिलेगा बढ़ावा
(जी.एन.एस) ता. 16 श्रीनगर कश्मीर जल परिवहन को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से झेलम नदी में बृहस्पतिवार को एक लग्जरी ‘बस बोट’ का ट्रायल किया गया जो कि सफल रहा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक निजी कंपनी ‘सुखनाग इंटरप्राइजेज’ ने नदी में ट्रायल आधार पर लग्जरी बस बोट की शुरुआत की है। सुखनाग इंटरप्राइजेज के अब्दुल हनान ने बताया कि बस बोट की क्षमता 35 यात्रियों