अमेरिकी बी-52 बमवर्षक समूह की हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में तैनाती
(जी.एन.एस) ता. 16वाशिंगटनअमेरिकी वायुसेना के बी-52 बमवर्षकों के एक समूह को अमेरिकी सहयोगियों के प्रति एकजुटता को प्रदर्शित करने के लिए हिंद-प्रशांत क्षेत्र में तैनात किया गया है। स्ट्रेटेजिक कमांड ने एक बयान में यह जानकारी दी। अमेरिकी वायुसेना के बी-52 स्ट्रेटोफोर्ट्रेस, एयरमैन और मिनोट एयर फोर्स बेस का समूह प्रशांत वायु सेना के बॉम्बर टास्क फोर्स(बीटीएफ) के समर्थन में हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में तैनात हैं। बीटीएफ हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोगियों