टाउन से होगी रामनगर व शामनगर को पेयजल सप्लाई
(जी.एन.एस) ता. 16 धर्मशाला जिला मुख्यालय धर्मशाला के रामनगर व शामनगर में आई पेयजल किल्लत से शुक्रवार को लोगों को निजात मिल जाएगी। पिछले 4 दिनों से रामनगर व शामनगर में पानी की सप्लाई बाधित थी जिसके चलते अब विभाग लोगों को पानी मुहैया करने का प्रयास कर रहा था। शुक्रवार को दोनों जगहों पर विभाग पानी की सप्लाई देगा। विभाग ने रामनगर व शामनगर में पानी की सप्लाई देने