मीरजापुर के अदवा राजवाहा का टूटा तटबंध,टेल की सिंचाई बाधित
—नहर का पानी निरथर्क बह रहा किसानों के खेतों मेंमीरजापुर। हलिया विकास खंड के अदवा बांध से संचालित हलिया राजवाहा का हलिया गांव के महादेव में ही तटबंध टूटने से नहर का पानी टेल तक नहीं पहुच पा रहा है जिससे किसानों के धान की नर्सरी सूख रही है।नहर का पानी अगल बगल के किसानों के खेतों में बेवजह बह रहा है।हलिया गाँव स्थित झाल के पास नहर खुलते ही पटरी तोड़