कुशीनगर:पिकप वाहन से क्रूरता पूर्वक ले जाये जा रहे दो राशि गोवंश पशु के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
कुशीनगर ! उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के थाना तरया सुजान पुलिस टीम द्वारा एक अदद पिकप नं0 UP 57 AT 6559 से 02 राशि जीवित गोवंश पशु (गाय) बरामद कर एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना तरयासुजान पर मु0अ0सं0 261/21 धारा 3/5A /8 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रुरता नि0अधि0 में पंजीकृत कर जेल भेज दिया ! गिरफ्तार करने वाली