कुशीनगर में बदमाशों द्वारा रचित लूट घटना नहीं हो पायी : पुलिस कर्मियों की बहादुरी रंग लायी : एक पकडा़ गया
(जीएनएस) कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सेवरही उपनगर के एक वार्ड में मंगलवार की देर शाम को पांच लुटेरों ने गैस एजेंसी के चालक से दो लाख रुपये लूटने की कोशिश की। चालक बहादुरी दिखाते हुए बदमाशों से जूझ गया। तब तक किसी की सूचना पर अपाची दस्ते के चार पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए और लूट का प्रयास विफल कर दिया। फायर झोंककर भाग रहे बदमाशों में से