बाराबंकी: एक साल से नाबालिक अनाथ लड़की अपने हक की लड़ रही है लड़ाई, फिर भी नही मिल पा रहा है न्याय
हैदरगढ बाराबंकीएक ओर योगी सरकार भूमाफियाओ पर नकेल कसने के लिए तमाम ताना बाना बुनती है वही हैदरगढ़ तहसील के एक गांव में एक नाबालिग किशोरी की पैतृक भूमि पर गांव के एक तथाकथित भूमाफिया ने अनाधिकृत रूप से अपना कब्जा जमा रखा है जिसकी न्याय की आशा मे भुक्त भोगी काफी अरसे से दर दर की ठोकरे खा रही है परंतु उसे न्याय नही मिल पा रहा है मामला लोनीकटरा