बदमाशों के हौसले बुलंद पीआरडी के जवान को सरेराह मारी गोली
(जीएनएस) प्रयागराज: बदमाशों के हौसले बुलंद बेखौफ बदमाशों ने सरेराह पीआरडी के जवान पवन तिवारी को मारी गोलीl गोली लगने के बाद पीआरडी का जवान पवन तिवारी बुरी तरह से जख्मी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जवान को अस्पताल में कराया भर्ती। कन्हई थाने के दिलीपपुर चौकी में ड्यूटी के दौरान पिकेट ड्यूटी पर तैनात था पीड़ित जवान। कंधई कोतवाली के शिवशत स्थित सई नदी पुल की घटनाl जिसके बाद